.webp)
मूलांक 1 के लिए ( 1,10,19,28 ) जन्मे लोगों के लिए
इन लोगों का ग्रहस्वामी सूरज है। इस मूलांक में जन्मे लोग कामयाब होते हैं। वें अध्यापक, सरकारी कर्मचारी, बिजली से जुड़े काम , मंत्रालय तथा वैद्यकिय क्षेत्र, शास्त्रज्ञ, राजदूत, अग्निशामक दल, नेता, शिपिंग वर्क्स, सुतार, सेना, पुलिस दल, शस्त्र संबंधी काम, रासायनिक वर्क उत्पादन तथा स्फोटक मॅच बॉक्स बनाना, लोहा तथा स्टील, पीतल बर्तन बनाना , बक बनाना , पंडित, ज्योतिषी आदि वर्ग में काम करते है।
मूलांक 2 के लिए (2, 11, 20, 29) इन तारीख़ों में जन्मे लोग मूलांक 2 में आते हैं।
इस मूलांक का ग्रहस्वामी चाँद होता है। यह मूलांक वाले लोग व्यावसायिक, दूध से बनी चीजें तथा पानी ठंडाई से काम में कामयाब होते है। यह लोग दूध, पानी तथा ठंडाई के व्यवसायी बनते है। हॉटेल बिजनेस , खत तथा डाकघर रियल इस्टेट बिज़नेस दलाल, गायक, नृत्य कविता करना, मालमत्ता का लेना बेचना काम, काँच की चीजें बेचना, खेती से संबंधी काम, अगरबत्ती और सेंट चंदन तेल आदि व्यवसाय में कामयाब हो सकते है। नौदल निर्यादी काम, न्यायधीश, नेता, कपड़ा तथा शक्कर आदि में यशस्वी होते है।
मूलांक 3 के लिए ( 3,21,30 ) इन तारीखों से जन्मे लोग
इन मूलांक का गृहस्वामी है गुरु ये मूलांक के लोग बहुत कामयाब होशियार होते हैं। सोच उच्चतम होती है। नेता, न्यायाधीश, वकील, पुलिस, तत्वज्ञानी, वैद्य, बैंक के कर्मचारी, कवि, दलाल, प्राचार्य, महापौर, नगरसेवक, ज्योतिषी, पोस्टमन, नौदल, धार्मिक नेता, मंदिर, चर्च संबंधित काम करने वाले, पर्यटन तथा सार्वजनिक बिल्डिंग, हॉस्पिटल बनाना आदि काम से जुड़े होते है।
मूलांक 4 ( 4,13,22,31 )
इन लोगों का ग्रहस्वामी केतु है। यह लोग इस बिज़नेस में कामयाब होते है जैसे रासायनिक चीजें, पुलिस, वकील, सेनादल, सरकारी कर्मचारी, तांत्रिक, रेल्वे, हवाई दल, सॉफ्टवेअर, ज्योतिषी, जादूगर, लिपिक, अभियंता, बिजली संबंधी काम, मंत्री, देश के अध्यक्ष होते है।
मूलांक 5 ( 5,14,23 )
इन मूलांक का ग्रहस्वामी बुधग्रह है। इस मूलांक के लोग बिज़नेस में यशस्वी होते है। वकील, दलाल, लेखक, रेडिओ स्पीकर, अंतरराष्ट्रीय बिज़नेस, क्लर्क, पत्रकार, कैशियर, ठेकेदार, पानी वितरण तथा चुना, कपड़ा, कृत्रिम धागा व्यवसाय, एजेंट, मार्गदर्शक, ज्योतिषी, नेता बुद्धिवादी होते है।
मूलांक 6 ( 6,15, और 24 )
इस मूलांक का ग्रहस्वामी शुक्रग्रह है। इस मूलांक के लोग बिज़नेस में कामयाब होते है। फैशन डिज़ाइनर, कपडेसे रिलेटेड काम, अभिनेता, संगीत वाद्य विक्रेता, डीलर, चित्रपट, रंगमंच, टीव्ही, फ़ोटो, होटल, महसूल, बच्चों के डॉक्टर, वैज्ञानिक, कुलगुरु, सर्जन, कर्मचारी, जेल निरीक्षक, हस्तलिखित, निर्माता, अध्यापक, संगीतकार, नेता, पेंटिंग, अभिनय, कलाकार, खुशबूदार चीजें, फूल के डीलर ही होते है।
मूलांक 7 ( 7,16,25 )
इस मूलांक का ग्रहस्वामी है राहु। यह मूलांक वाले लोग यह काम करके यश पाते है। संगणक, उसपर काम, वाहन संबंधी काम, प्रचार, चित्रपट व्यवसाय, हवाई सुंदरी, डेअरी फार्म, गुप्त एजेंट, मच्छी विक्रेता, रसायन शास्त्र, रुग्णालय संबंधी कार्य, मानवशास्त्र, कुस्ती, किताब विक्रेता, पोस्ट, टेलीग्राफ कर्मचारी, दूरसंचार कार्य, वाइन मर्चेंट, बुनाई, फोटोग्राफी, पर्यटन गाईड इन कामों में यशस्वी होते है।
मूलांक 8 ( 8, 17, 26 )
इस मूलांक का स्वामी शनिग्रह है। यह लोग निम्न दिए जगह पर यश पाते है। वाहन संबंधी कार्य, लोह का डीलर, खाणकाम, कैरोसिन, पेट्रोलियम डीलर, कोयला विक्रेता, जलयात्रा, हवाई यात्रा, पनबुड़ी काम, रिक्शा चालक, वाहन चालक, लोडर, कॉन्ट्रेक्टर, तम्बाखू विक्रेता, वकील, माली, संगीतकार, कुकुटपालन, जेल अधीक्षक, नेता इत्यादि।
मूलांक 9 ( 9,18,27 )
इस मूलांक का स्वामी है मंगलग्रह। यह मूलांक वाले लोग यश पाते है इन व्यवसायों में सुरक्षा, शस्त्रक्रिया वैद्य, नेता, अभियंता, जमीन, अग्नि बिजली सम्बन्धी काम करनेवाले, कॉन्स्टेबल, कमांडर, डॉक्टर, वकील, बैंक कर्मचारी, यंत्र सामग्री संबंधी कार्य, धार्मिक कार्य, हवामान शास्त्रज्ञ, बांधकाम प्रतिनिधि, प्रकाशक, मुद्रण, टेक्सटाइल इंजीनियर, टेप रिकॉर्डर, ग्रामोफोन डीलर, प्रिंटर, संगणक, खुशबू इत्र के उत्पादक, संगीतकाम, घरेलू पंछी प्राणी के व्यापारी आदि।
संपर्क : श्री. कुलदीप निकम
( Dattaprabodhinee Author )
भ्रमणध्वनी : +91 93243 58115
( Whatsapp Or Sms Only )
( Whatsapp Or Sms Only )
.webp)


.webp)





-modified.png)

0 टिप्पणियाँ