Please Read वीर्य स्तंभन कैसे करें ? Virya Stambhan Kaise Kare ?


आज हम ज़िन्दगी से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपुर्ण विषय पर बात करने वाले हैं l जो पारिवारिक और आध्यात्मिक दृष्टी से अत्यंत महत्वपुर्ण एवं आवश्यक है l

वीर्यस्तंभन यानी "Sex Power" से जुडी हुई हर वास्तविकता से हम आपको रुबरु कराऐंगे l और इस तकलीफ़ से निज़ाद पाने के लिऐ हम आपको सात्त्विक दिशा में साधनाक्रम देंगे l

आप इस अर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें  जिससे आपको इस समस्या का पुर्ण  निवारण मिल सके !

शीघ्र (वीर्य) पतन और इंग्लिश में इसे Premature Ejaculation या Early Discharge कहते हैं l  ये समस्या आम तौर पर आज के युवाओं में 40-60% तक है l यह कोई बीमारी नहीं  है l पर आज के इंसान इसे बीमारी ही समझते हैं l और इसके इलाज के लिऐ दर दर भटकते हैं l और न जाने विभिन्न प्रकार के प्रयोग भी करते हैं l 

आजकल बाजार में इससे संबंधित दवाईयाँ, जड़ी बूटी और तेल इत्यादि भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं! पर इस समस्या में कोई भी दवाई अपेक्षित कारगार नहीं हैं क्योंकि  ये शारीरिक समस्या नहीं है, पर बाज़ार में ये एक धंदा बन चुका है l जिसमें लोग अपना पैसा और समय बर्बाद कर रहे हैं और ख़ुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं 


दरसल ये शारीरिक समस्या होती ही नहीं हैं जिसे दवाईओं और तेल से ठीक किया जा सके l 

इसे तो मानसिक और आध्यात्मिक साधना के जरिऐ ही जड़ से ख़तम  किया जा सकता है हमें शारीरिक  तौर पर कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे

  • दिनचर्या में सुधार 
  • शारीरिक व्यायाम
  • संतुलित आहार
  • पर्याप्त मात्रा मे नींद लेना 
  • मानसिक तनाव से मुक्ति 

इन सबका ध्यान रखेंगे तो काफ़ी हद तक समस्या का निवारण हो जायेगा l

लेकिन आज की भागती दौडती जिंदगी में, ये सब कर पाना आसान नहीं हैं l इस वजह से यह समस्या ख़त्म नहीं हो पाती हैं ! और इंसान  अपनी पत्नी या प्रेमिका को शारीरिक सुख देने मे असमर्थ होता है l जिसकी वजह से रिश्तों में दूरी  बन जाती है l 

स्त्री असंतुष्ट रहने के कारण, परिणाम स्वरुप अपने पुरुष का सन्मान नहीं करती l उस स्त्री के जीवन में चिड़चिड़ापन, खालीपन और मानसिक तनाव आ जाता है वह अपनी यौन इच्छाओं को तृप्त करने हेतु परपुरुष की तरफ आकर्षित होती है l और ये बात किसी भी पुरुष के आत्म सन्मान के लिऐ दुःख और क्लेश का कारण बनती है l जिससे स्त्री और पुरुष के रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं 

वीर्य स्तंभन साधना के जरिऐ ! इस समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है 

वीर्य स्तंभन साधना एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है l जो मनुष्य को शारीरिक रुप से वज्र बनाती है l उसकी आकर्षण शक्ती बढाती है l इस साधना के अनेकों फायदे है l जैसे sex स्टैमिना बढ़ाना, लिंग का तनाव बढ़ाना और fertility काउंट बढ़ाना etc सभी फायदों को बताने में यह आर्टिकल बहुत बडा हो सकता है l 

वीर्य स्तंभन साधना प्राप्त होने पर मनुष्य के भीतर वीर्य पतन या Premature Ejaculation की समस्या हमेशा के लिऐ जड़ से ख़तम हो जाती है परिणामस्वरुप स्त्री पुरुष के संबंध अत्यधिक मधुर और घनिष्ट हो जाते हैं l ऐसे पुरुष का स्त्री बहुत सन्मान करती है l और अपना पूरा जीवन उसके साथ ही व्यतीत करना चाहती है l 

इस वीर्य स्तंभन साधना को कैसे करते हैं इसके लिऐ आप हमसे हमारे  9923358115 पर संपर्क करे l अपने जीवन को भटकाव से बचाएं और सुखमय एवं आत्मसम्मान के साथ जियें ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

0